करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत करीरी में सोमवार को शराबबंदी को लेकर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई वही शाम को 5:00 बजे के बाद मतदान के परिणाम जारी हुए जिसमें ग्राम पंचायत में कुल 5400 मतदाताओं में से 3834 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए 3746 लोगों ने मतदान किया । मतदान में 69.33% लोगों ने शराब बंद किए जाने के पक्ष में वोट डाले एवं 44 लोगों ने शराब की दुकान के समर्थन में अपना मतदान किया। मतदान के परिणाम स्वरूप अब करीबी ग्राम पंचायत में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकान संचालित नहीं की जाएगी। शराब बंदी के पक्ष में ग्रामीणों के समर्थन को देखते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच पंच पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा एवं पूनम छाबड़ा ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। मतदान की प्रक्रिया सोमवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई उपखंड प्रशासन के द्वारा मतदान हेतु 6 केंद्र बनाए गए जहां करीबी ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने शराब की दुकान को बंद करवाने हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया इस दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा सहित थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा एवं भारी संख्या में पुलिस जाब्ता शांति व्यवस्था हेतु मौजूद रहा । मतदान के दौरान महिला पुरुष युवा मतदाताओं में काफी उत्साह था तपती गर्मी को देखते हुए सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई जिसके चलते मतदाताओं को गर्मी के दौरान भी लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया और करीबी ग्राम पंचायत को शराब मुक्त करवाने में अपना योगदान दिया आपको बता दें की करीबी ग्राम पंचायत में शराब की दुकान हटवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे शराब की दुकान हटवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रदर्शन किया गया तथा उपखंड सहित जिला स्तर पर ज्ञापन भी सौंपा गए। उसके बाद विभाग द्वारा मतदान की प्रक्रिया हेतु 30 मई की तारीख निश्चित की गई और मतदान को लेकर सरपंच सहित कई समाजसेवियों के द्वारा लगातार 1 सप्ताह तक ग्रामीण मतदाता महिला पुरुष से युवाओं को गांव में दीवारों पर स्लोगन लिखकर तथा डोर टू डोर घर घर जाकर चैंपियन चलाया गया तथा मतदान के दौरान मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। वही इस दौरान शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के द्वारा भी करीली ग्राम पंचायत में पहुंचे ग्रामीणों के घर घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल बांटते हुए उन्हें मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंच अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान भी किया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता कर उन्होंने नशे सहित शराब से होने वाले नुकसान के बारे में महिला पुरुषों को अवगत कराया। इस आंदोलन में करीरी ग्राम पंचायत की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पूजा भारती छाबड़ा के साथ गांव में घर-घर डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से शराब की दुकान बंद करने के पक्ष में मतदान की अपील की। पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा भी करीरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों महिला पुरुष युवाओं को जागरूक करते हुए गांव में रैली के माध्यम से नारे लगाते हुए मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की गई । मतदान के बाद शाम को मतदान का परिणाम घोषित किया गया और शराब बंद करवाने के पक्ष में अधिक मतदान होने पर ग्राम पंचायत के मतदाताओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।