जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान रोडवेज की ओर से एक आदेश जारी करके एसीबी के कर्मचारियों-अधिकारियों की रोडवेज बस में अनलिमिटेड ट्रेवल की सुविधा बंद कर दी गई है। RSRTC की ओर से अभी तक एक्सप्रेस और साधारण बसों में एसीबी के कर्मचारियों को 300 रुपए मासिक पास में अनलिमिटेड ट्रेवल की सुविधा दी जा रही थी। ये ऐसे समय हुआ है जब एसीबी और राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में अनबन चल रही है। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस कर्मियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में 300 रुपए प्रतिमाह (200 रुपए पुलिसकर्मी व 100 रुपए राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा वहन) में असीमित यात्रा सुविधा जनवरी 2021 से शुरू की गई थी। पिछले दिनों गृह विभाग ने इस सुविधा में एसीबी के कर्मचारियों-अधिकारियों को भी शामिल कर दिया था, जिसके संबंध में 19 अप्रैल को एक आदेश भी जारी कर दिए थे। इस आदेशों में कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारी शामिल थे, लेकिन इन आदेशों को रोडवेज एमडी ने आज निरस्त कर दिया। आपको बता दे कि, RSRTC ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल को रोडवेज सीएमडी को पत्र लिखकर इस सुविधा को बंद करने की मांग की थी। उन्होंने इसके पीछे रोडवेज को हो रहे भारी आर्थिक नुकसान का हवाला दिया। एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों को असीमित यात्रा उपलब्ध कराने से राजस्थान रोडवेज को अभी तक करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है और अब एसीबी के कर्मचारियों-अधिकारियों को असीमित यात्रा उपलब्ध कराने पर ये नुकसान ओर बढ़ जाएगा।