चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाड़ा सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपियों से विस्फोटक के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रारंभिक रूप से इन आरोपियों के अलसफ़ा आतंकी गुट से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। लेकिन इसके अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। उधर एटीएस व एसओजी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार 12 किलो विस्फोटक पकड़ा गया है। साथ ही इस टेरर मॉड्यूल षड्यंत्र का खुलासा करने के लिए पूछताछ की जा रही है। इनका संपर्क किस आतंकवादी गिरोह से था और कौन-कौन है इसमें शामिल हो सकते हैं इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक कार को रोक कर तलाशी ली गई थी। इसकी तलाश में दो अलग-अलग थैलियों में कुल 12 किलो विस्फोटक, 3 आरपेट घड़ी मय 3 ड्यूरासेल बैट्री, 3 कनेक्टर मय, एक प्लास्टिक की शीशी में छोटे बल्ब तथा वायर, एक कार पकड़ी है। इस संबंध में निंबाहेड़ा सदर थाने पर मुकदमा नम्बर 150/2022 धारा 4,5,6 विस्फोटक प्रदार्थ अधिनियम 1908 तथा 13, 15, 16, 18, 20 यूएपीए (विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान एटीएस राजस्थान की ओर से शुरू किया गया है। मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पांच अन्य संदिग्धों से पूछताछ के लिए दस्तियाब किया है। गिरफ्तार आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्धों को राजस्थान के जिला चित्तौड़गढ़ से तथा दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को रतलाम में मध्यप्रदेश एटीएस की मदद से दस्तियाब किया गया। आरोपियों को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है। मध्यप्रदेश एटीएस की ओर से दस्तियाब आरोपियों से एटीएस मध्यप्रदेश की टीम पूछताछ कर रही है। इस आतंकी मॉड्यूल के षड्यंत्र में किस आतंकवादी गिरोह से संपर्क में हैं और कौन-कौन आतंकवादी इसमें शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। अब तक की गई कार्रवाई से एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) एवं आ सूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों से निरंतर समन्वय में रखा जा रहा है।