हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ की संगरिया तहसील में 13 अप्रैल 2022 को सर्वसमाज द्वारा किसान एवं युवा जागृति समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शिरकत करेंगे। जिसको लेकर अखिल भारतीय जाटमहासभा संगरिया विभिन्न सामजिक संगठनों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारिया की जा रही है। अखिल भारतीय जाटमहासभा संगरिया सचिव,विजयसिंह बैनिवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष राजाराम बेनीवाल ने कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकरी देते हुए बताया की कार्यक्रम में निमंत्रण देने हेतु आयोजक दल की टीमो द्वारा ग्रामीण व शहरी इलाके मे पीले चावल बांटे जा रहे है। वही राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया प्रभारी हरिराम के किवाड़ा की टीम संगरिया पहुँची और तैयारीयां का जायजा लिया। साथ ही हरिराम ने बताया की किसान समागम में श्रीराम सोशल सोसायटी एंव गुसांँई स्पोर्ट्स क्लब,नुकेरा के सहयोग से ब्लड कैंप भी लगाया जाएगा और महामहिम सत्यपाल को खून से भी तोला जाएगा।आपको बता दे, की किसान आंदोलन के दौरान पीएम को घमंडी कहने व साथ ही जम्मू कश्मीर मे राज्यपाल रहते  300 करोड़ की रिश्वत
को ठुकराने के बयान के बाद राज्यपाल मलिक चर्चा मे आ गए थे।