सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान सवाई माधोपुर के युवाओं की तारीफ करते हुए मिशन बिट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान का जिक्र किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के सवाई माधोपुर का भी प्रेरक उदाहरण उनकी जानकारी में आया है। यहाँ के युवाओं ने रणथंभौर में मिशन बिट प्लास्टिक  रणथंभौर अभियान चला रखा है। जिसके तहत युवाओं द्वारा रणथंभौर के जंगलों से प्लास्टिक एंव पोलोथिन कचरा हटाया गया है। सब के प्रयास की यही भावना देश में जन भागीदारी को मजबूत करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के दौरान सवाईमाधोपुर के युवाओं की तारीफ करने एंव मिशन बिट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान का जिक्र करने को लेकर बाघ संरक्षण ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया । बाघ संरक्षण एंव ग्रामीण विकास समिति के रुपसिंह ने बताया कि उनकी समिति के करीब 60 सदस्यों द्वारा रणथंभौर को प्लास्टिक एंव पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से विगत तीन वर्षों से रणथंभौर में मिशन बिट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक करीब 6 हजार किलो प्लास्टिक एंव पॉलीथिन कचरा एकत्रित किया गया है। समिति से जुड़े रुपसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए समिति सदस्यों को भी धन्यवाद दिया है।