सवाई माधोपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना की माता गुलबाई मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को बामनवास के रामसिंहपुरा में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। IAS कुंजीलाल मीना की पौत्री ईशा ने रविवार को अपनी परदादी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, किशनपोल विधायक अमीन कागजी और बामनवास विधायक इन्दिरा मीना सहित कई जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
अनावरण के समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा स्वशासन विभाग के सलाहकार जीएस संधू, सेवानिवृत्त पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक पांडे, आईएएस अधिकारी भास्कर ए सावंत, आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल, हरकेश नगर निगम के आयुक्त अवधेश मीणा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, मनीष गोयल, हरसहाय मीणा, सेवानिवृत्त आईएएस बृजमोहन लाल मीणा, जीएल मीणा, आरएएस रामअवतार मीणा बरनाला सहित दर्जनों अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। शनिवार रात भजन कीर्तन के बाद रविवार दोपहर आइएएस अधिकारी कुंजीलाल मीना की माताजी गुलबाई मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। 27 फरवरी 2021 को गुलबाई का देवलोक गमन हो गया था। जिसके बाद प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। IAS कुंजीलाल मीना की पौत्री ईशा ने अपनी परदादी की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पूर्व 10 नवंबर 2014 में कुंजीलाल मीना के पिता मोतीलाल मीना का स्वर्गवास होने के बाद प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया था।