सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर सोमवार को किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया । किसानों द्वारा किसान सभा जिलाध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में किये गए प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बताया कि कड़ी मेहनत करके किसान फसल पैदा करता है लेकिन जब फसल को बेचने के लिए फसल मंडी लेकर आता है तो उसे उसकी फसल का उचित मूल्य नही मिल पाता है। किसानों का आरोप है कि मंडी व्यापारियों द्वारा मनमर्जी से फसल का भाव तय किया जाता है और किसानों के साथ लूट की जाती है। व्यापारियों एंव मंडी प्रशासन व सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है। किसानों ने बताया कि दो दिन पूर्व सरसो का भाव 7 से 8 हजार रुपये था। लेकिन जैसे ही किसानों की सरसों की फसल मंडी में पहुंचने लगी वैसे ही सरसों का भाव 5 हजार रह गया।किसानों ने सरकर से किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने की मांग की है।