सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग द्वारा एक मार्च से देशभर में जन औषधि दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत सप्ताह भर विभिन्न जन जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय परिसर एवं आस्था सर्किल स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र संचालक चन्दू शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय के आलनपुर रोड स्थित निजी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का आग्रह किया। जिससे आमजन को केन्द्र सरकार की आमजन के लिए महत्वपूर्ण इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों पर सस्ती जेनेरिक दवाओं के प्रति लोगों में जागरुकता को लेकर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग द्वारा एक मार्च से चौथा जन औषधी दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। एक मार्च से सात मार्च तक सप्ताह भर कई जागरुकता के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि एक मार्च को प्रात: 9 बजे जन औषधि संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। जिसे आस्था सर्किल से जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। संकल्प यात्रा आस्था सर्किल से रवाना होकर बजरिया टोंक रोड़, शिवमंदिर, गुरुद्वारा, बांगड़ कटला, शर्मा होटल चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार दो मार्च को प्रात: 9 बजे बालिका आदर्श माध्यमिक विद्यालय परिसर में जन औषधि मात्र शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तीन मार्च को शाम: 6 बजे रणथम्भौर सर्किल पर जन औषधि बाल मित्र कार्यक्रम आयोजित होगा। 4 मार्च को प्रात: 10.30 बजे ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज में जन औषधि जन जागरण अभियान, 5 मार्च को प्रात: 10 बजे सामान्य चिकित्सालय परिसर में आओ जन औषधि मित्र बने। 6 मार्च को प्रात: 9 बजे से कच्ची बस्ती दुर्गा मंदिर सीमेण्ट फैक्ट्री में जन औषधि जन आरोग्य मेले का आयोजन होगा। 7 मार्च को जिला अस्पताल परिसर में प्रात: 10 बजे जन औषधि दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को महगी दवाओं के बजाए जन औषधि की सस्ती व उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।