जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को जोधपुर जिले मे पटवारी और एक दलाल को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इस मामले में पटवारी पहले दो हजार रुपए की घूस ले चूका था। पटवारी ने पुश्तैनी जमीन के नाम सुधार करने की एवज में रिश्वत यह रिश्वत ली। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि 25 फरवरी को शिकायत का सत्यापन कराया। इस दौरान पटवारी ने पांच हजार रुपए देने की मांग की। सोमवार सुबह एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर परिवादी को पांच हजार रुपए की रिश्वत के साथ भेजा। पटवारी ने उसे अपने सहयोगी दलाल कुंदन राम के घर बुलाया। वहां पांच हजार रुपए प्राप्त कर पटवारी ने अपने सहयोगी दलाल को सौंप दिए। उसी समय एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। सहयोगी दलाल के घर से रंग लगे पांच हजार रुपए बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाप तहसील क्षेत्र के राणेरी गांव निवासी परिवादी सिद्धराज सिंह विश्नोई ने शिकायत दर्ज कर बताया कि गांव में स्थित उसकी पुश्तैनी जमीन के कागजात में नाम शुद्धिकरण के लिए उसने पटवारी डाल सिंह मेघवाल से संपर्क किया। पटवारी ने अपने एक सहायक दलाल के माध्यम से इस कार्य के लिए रिश्वत की मांग की। सहायक के माध्यम से दो हजार रुपए पहले से प्राप्त कर लिए।