चित्तौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट.
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। ये नोट एक मंडला चारण के एक मकान में छापे जा रह थे। पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि विगत कुछ समय से जिले में नकली नोटों के संबंध में सूचना मिल रही थी, जिसके लिए जिला विशेष टीम प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे।जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि निंबाहेड़ा सदर थानान्तर्गत मंडला चारण में किशनदान चारण के मकान पर जाली नोट बना रहे हैं। जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना सदर निंबाहेड़ा को दी। जिसके बाद सदर सीआई फुलचंद टेलर मय जाप्ता मंडला चारण गांव में पहुंचे और किशनदान चारण के मकान पर दबिश दी। यहां मकान के अंदर दो व्यक्ति बैठे मिले। मौके से भारी मात्रा में नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस टीम ने मौके से आरोपी किशनदान पुत्र आइदान चारण निवासी मंडला चारण व सोनू पुत्र भगवान गोस्वामी निवासी लदाना थाना फतेहगढ़ जिला उदयपुर हाल धीनवा थाना सदर निंबाहेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके पर बरामद जाली नोटों की गिनती की तो 500 रुपये के एवं 100 रुपये के कुल 3 लाख 48 हजार 300 नकली नोट मिले।