जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी, 2022 से शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को संसद में देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट पर पत्रकारों से मुताबिक होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने  कहा कि मोदी सरकार के बीते 3 साल में केंद्र ने राजस्थान में एक फूटी कौड़ी का विकास नहीं किया और ना ही भाजपा के सांसद राजस्थान को केंद्र से कुछ खास मदद दिलवा पाए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीते 3 साल में राजस्थान से आने वाले भाजपा के सांसद केंद्र सरकार से कोई मदद राजस्थान को नहीं दिलवा पाए। जबकि राजस्थान में पेयजल की भारी समस्या है, जिसमें केंद्र चाहे तो मदद कर सकती है। बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा केंद्र सरकार का अब तक अधूरा है। ऐसे कई वादे हैं जिस पर केंद्र सरकार अब तक खरी नहीं उतरी और राजस्थान के सांसद अपनी सरकार को वो वादे याद नहीं दिलवा सके। डोटासरा ने कहा आम गरीब को रोजगार के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम), भ्रष्टाचार रोकने के लिए आरटीआई कानून और कोई भूखा ना रहे उसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून कांग्रेस सरकार लेकर आई। लेकिन भाजपा सरकार के पास ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जो सीधे तौर पर आम जनता को राहत देने वाली हो। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के लोग तो बेईमानी के पैसों से भाजपा कार्यालय बनाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने इस दौरान पेगासस मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।