जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि अब देखिए न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सभी काम छोड़कर यूपी में कैंप किए हुए हैं, यूपी में कैंप किए हुए हैं आप बताइए, पहले कैंप किया वेस्ट बंगाल के अंदर, वहां मुंह की खानी पड़ी, अबकी बार यूपी में कैंप किया है, तो मैं समझता हूं कि जितना कैंप करेंगे न, उतनी संभावना जीतने की संभावना कम हो जाएगी उनकी क्योंकि जनता सब समझती है। सीएम गहलोत गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। सीएम गहलोत ने कहा कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई? बाबा के बोलने की हिम्मत क्यों हुई ? आपको वहां जाना पड़ेगा। धर्म संसद में जो बोले हैं हरिद्वार के अंदर, वो हिम्मत क्यों हुई? जब माहौल ऐसा बनता है देश के अंदर, तब हिम्मत होती है, माहौल बड़ा चिंताजनक माहौल है देश के अंदर, लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है, अगर ये बात सब साहित्यकार लिख रहे हैं, आर्टिकल्स आ रहे हैं, पढ़ने वाले पढ़ते होंगे माहौल बहुत ही चिंताजनक है।सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 3 जनवरी से बाद में सरकार को सख्ती करनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार ने जो दिशा निर्देश जारी किए उसके अनुपालन मे आम लोगों ने पूरा सहयोग दिया और आगे भी पब्लिक साथ देगी तो ही जाकर कोरोना की जंग हम जीत पाएंगे, इसलिए उसी रूप में मैं चाहूंगा कि सभी लोग आगे आएं और साथ दें।सीएम गहलोत ने कहा कि वैज्ञानिक और डॉक्टर्स तो यही कहते हैं कि 6 महीने के अंतराल में वैक्सीनेशन होना चाहिए, मेरा मानना है कि केंद्र ने क्योंकि अचानक फैसला किया, तो मैं कहना चाहूंगा उनसे भी कि वैज्ञानिकों की राय, डॉक्टर्स की राय के अनुसार सारे फैसले करें और पूरे देश को वैक्सीनेट कैसे करें, उसमें हम लोग सब भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने यह व्यवस्था की है कि 181 पर जो सूचना करेगा और 10 लोग इकट्ठे होंगे उस मोहल्ले में, उस परिवार में, तो सीएमएचओ खुद एक टीम को भेजेगा वहां पर, वहीं जाकर उनका वैक्सीनेशन करेंगे, ये सुविधा हमने दी है, तो 181 का फायदा उठाएं।