झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके में स्थित मूंडलिया खेड़ी तालाब मे विदेशी परिंदों को पकड़ कर उनका शिकार करने की शिकायत सामने आने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है लगातार शिकारियों पर नजर बनाए रखते हुए बाकी टीम ने कार्यवाही का चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से एक बंदूक व चाकू भी बरामद हुआ है । सारे मामले मे वन विभाग की टीम ने बताया कि झालरापाटन के मूंडलियाखेडी तालाब पर हर वर्ष कुछ विदेशी परिंदे आते है। जिनका आसपास के इलाकों में रहने वाले जरायम पेशा कंजर जाति के लोग सहित अन्य शिकारी पकड़कर शिकार कर रहे थे, इस मामले की भनक वन विभाग को लगने के बाद विभाग ने ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए रखी और चार आरोपियों को धर दबोचा, जिनके कब्जे से बंदूक व चाकू भी बरामद हुआ है, फिलहाल वन विभाग की टीम इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है ।