जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान मे ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। गहलोत ने कहा कि सभी वैक्सीन अवश्य लगवा लें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि WHO प्रमुख ने ओमीक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर की है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि WHO प्रमुख ने ओमीक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमीक्रोन के मामलों की सुनामी आ सकती है। 
दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं। अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए।सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें। साथ ही, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। यदि आप सब सहयोग करेंगे तो कोविड के केस बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी।