झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए गीली लकड़ी का परिवहन कर ले जाते एक ट्रक व दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। दोनों ट्रैक्टर व ट्रक में 29 टन गीली लकड़ी बरामद हुई है। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की सूचना मिल रही थी। इस पर माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए तीनों विभागों ने समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम बनाई।
 गुरुवार को पिड़ावा एसडीएम, पुलिस थाना रायपुर व वन विभाग की संयुक्त टीम ने रायपुर क्षेत्र के नंदपुरा नयागांव से गीली लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रक व दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर उसमें भरी विभिन्न प्रकार की 29 टन गीली लकड़ियां बरामद की है। ट्रक चालक आरिफ खान निवासी नंदपुरा को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि कार्यवाही के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये, जिसकी तलाश की जा रही। रायपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार लंबे समय से किया जा रहा था। उक्त मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।