जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
खेल के क्षेत्र में राजस्थान का और राजस्थान पुलिस का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले सात पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा मिला है। पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान पुलिस के 7 खिलाड़ियों को गैलंट्री प्रमोशन दिया है। इनमें एक एएसआई को सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल को एएसआई और 5 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिनीता ठाकुर के मुताबिक राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में अंकित प्रावधान अनुसार अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और भारतीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और पदोन्नति के लिए गठित खेल कमेटी की अनुशंसा के अनुसार साल 2021-22 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नति के लिए विशेष नामांकन किया गया है।अतिरिक्त महानिदेशक बिनीता ठाकुर के अनुसार अजमेर में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश को एसआई और टोंक में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं अजमेर में खेल कोटे में भर्ती कांस्टेबल रामकुमार, पाली में कांस्टेबल राकेश, 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर में कांस्टेबल घनश्याम, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में कांस्टेबल हेतराम और आयुक्तालय जयपुर में कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है।