झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।

झालावाड़ शहर के धानमंडी क्षेत्र के श्वेतांबर जैन मंदिर से करीब एक पखवाड़े पूर्व चोरी हुई अष्टधातु की दो बेशकीमती मूर्तियों की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की और वारदात में शामिल दो बाल अपचारीयो को निरुद्ध किया है। जिनके पास है जैन मंदिर से चुराई अष्टधातु की दो मूर्तियां तथा दान पेटी भी बरामद हुई है। मामले का खुलासा करते हुए आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि झालावार एसपी मोनिका सेन के निर्देश पर जिलेभर में बढ़ती चोरियों व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा। इसी के दौरान करीब एक पखवाड़े पूर्व झालावाड़ शहर के धान मंडी स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी हो गई थी तथा बालाजी मंदिर में बड़ के बालाजी मंदिर सेबी अज्ञात बदमाशों ने दान बेटियां चुरा ली थी। कोतवाली थाना अधिकारी बलबीर सिंह ने टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया और वारदात में शामिल दो बाल अपचारी को डिटेन कर उनसे गहन पूछताछ की जिन्होंने जैन मंदिर सहित शहर के तीन धार्मिक स्थलों में चोरी की वारदात करना कबूल किया और उनकी निशानदेही पर जैन मंदिर से चोरी हुई दो अष्टधातु की प्राचीन बेशकीमती मूर्तियां तथा दान पेटी बरामद की गयी। पुलिस को पूछताछ के दौरान क्षेत्र में हुई चोरी के अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासे की उम्मीद है।