श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर।

श्रीगंगानगर में कोरोना काल में नि:स्वार्थ भाव से और अपनी जान की परवाह किये बिना जी-जान से सेवा में जुटे रहने वाले लायंस क्लब श्रीगंगानगर के लॉयन तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा को दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक 3233 ई-1 द्वारा बहुप्रांतीय मल्टीपल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर एक होटल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन आलोक अग्रवाल थे। क्लब के विनोद सेठी ने बताया कि समारोह में अन्य अतिथियों के रूप में एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी, पूर्व प्रांतपाल लॉयन ज्योति कांडा, लॉयंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष लॉयन सीएम शर्मा, जोन चेयरमैन लॉयन आशीष अरोड़ा, समाजसेवी महेश पेड़ीवाल, रीजन चेयरमैन लॉयन एमपी सिंह ने भाग लिया। 

इस अवसर पर सभी ने कोरोना काल में तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा द्वारा किये गये राहत व बचाव कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उनकी टीम के द्वारा आक्सीजन सिलेंडर, कंसट्रेटर मशीनें सहित तमाम तरह के उपकरण भी जरूरतमंदों तक पहुंचाये। इस अवसर पर सभी ने उन्हें मल्टीपल अवॉर्ड सम्मानित किया। कार्यक्रम में टिम्मा ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में भी संकट के समय में हरसंभव राहत-बचाव कार्य करने का विश्वास दिलाया।  सेठी ने बताया कि  मल्टीपल में कुल 811 क्लब हैं, जिनमें करीब सवा दो लाख सदस्य हैं। मल्टीपल अवॉर्ड के लिए तमाम तरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी सदस्यों मेें से टिम्मा के नाम का चयन किया गया। सेठी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक शलिंदर साहू थे। सभी क्लबों के पदाधिकारी व गैबिनेट मैंबर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।