जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि दुर्भाग्य से आज देश की सत्ता में ऐसे लोग बैठे हैं, जो पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। उन्होंने कहा जब देश आजाद हुआ था तो लोग नहीं जानते थे कि बिजली क्या होती है। तब ना स्कूल थे, ना कॉलेज और मेडिकल सुविधाएं थीं। आधुनिक भारत, आधुनिक राजस्थान और आधुनिक जयपुर कांग्रेस की देन है। इंदिरा गांधी और कांग्रेस के महान नेताओं ने देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना बलिदान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश की विचारधारा है।

‘इंदिरा रन फॉर वूमन’ और बाइक  रैली को को दिखाई हरी झंडी।

मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जयपुर के जलेब चौक से निकाली गई ‘इंदिरा रन फॉर वूमन’ और बाइक रैली को सीएमआर से वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन रन में दो हजार महिलाओं, गर्ल्स और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के महान नेताओं ने देश को एक और अखण्ड रखा। गहलोत ने आधुनिक भारत, आधुनिक राजस्थान और आधुनिक जयपुर को कांग्रेस की देन बताते हुए बीजेपी की ओर से पिछले 70 साल का हिसाब मांगने पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे लोग देश की सत्ता में आ गए तो पूछते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया।

खालिस्तान नहीं बनने दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके एक अलग देश बांग्लादेश बना दिया। तब करोड़ों शरणार्थी भारत आए, जिन्हें शरणार्थी कैम्पों में ठहराया गया। वहां मुझे भी सेवा का काम करने का मौका मिला। इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया। वो खुद बलिदान हो गईं, लेकिन जैसा उन्होंने कहा था उनके खून का एक-एक कतरा देश के काम आया। उन्होंने कहा मृत्यु से एक दिन पहले उन्हें आभास हो गया था। तभी उन्होंने ओडिशा में कहा था कि चाहे मेरी जान भी चली जाए, मैं परवाह नहीं करूंगी।