ब्यूरो रिपोर्ट।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिन-ब-दिन बढ़ रही क्रूड ऑयल की कीमतों पर चिंता जताते हुए केंद्र से डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्रूड आयल की दर लगातार बढ़ रही है। कुछ ही दिन में क्रूड आयल के दाम $80 प्रति बैरल होने वाले हैं। अगर यह कीमत ऐसे ही बढ़ती रही तो आम आदमी की कमर टूटना तय है। केंद्र सरकार को विभिन्न एक्साइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत देनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि यूपीए-2 के कार्यकाल में भी क्रूड आयल के दाम $100 प्रति बैरल पहुंचने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रण में थे। अभी केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कई प्रकार की एक्साइज ड्यूटी लगा रखी है। राजस्थान में 1 लीटर डीजल की कीमत ₹98. 80 पैसे हैं। जिसमें से भारत सरकार टिकट ₹ 31. 80 पैसे ले रही है, जबकि राज्य का वेट ₹21. 78 पैसे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार को एडिशनल और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और कृषि सेस घटाकर आम आदमी को राहत देनी चाहिए।