देश के अलग-अलग इलाकों में हो रही मानसून की बारिश अब सब्जियों के भाव बढ़ा रही है। जयपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी में अचानक सब्जियों के भावों में तेजी आ गई है। पिछले चार दिन से टमाटर के थोक भाव 12 से 15 रुपये किलो थे, वह बढ़कर 35 से 40 रुपए किलो हो गए हैं। प्याज के भाव भी 20 से 25 रुपए थोक में हो गए हैं, जोकि बाजार में और भी महंगा बिकेगा।

इसके अलावा बाकी सब्जियों के भावों में भी बड़ा उछाल आया है। टमाटर के भावों में बड़ी तेजी दर्ज की गई है। दूसरी कई सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। नींबू, अदरक, घीया, बैंगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, लहसुन, टिण्डा, करेला, शिमला मिर्च के भावों में बढ़ोतरी हुई है।

सब्जियों के भावों में बड़ा उछाल

सब्जीप्रति किलो भाव (रुपए में)पहले के भाव(रुपए में)
टमाटर35 से 4025 से 30
प्याज25 से 3013 से 18
नींबू50 से 5548 से 52
अदरक25 से 5218 से 45
घीया12 से 158 से 10
बैंगन20 से 2515 से 20
फूलगोभी25 से 3015 से 20
पत्ता गोभी15 से 1610 से 12
हरी मिर्ची20 से 2515 से 20
आलू12 से 148 से 10
भिंडी20 से 2216 से 18
तोरई25 से 3015 से 20
मूली15 से 1810 से 13
लहसुन50 से 8030 से 70
हरा धनिया70 से 10060 से 90
पालक15 से 2010 से 15
टिण्डा55 से 6550 से 55
करेला25 से 3015 से 20
शिमला मिर्च65 से 7550 से 60
ग्वार की फली35 से 4530 से 40

 औरंगाबाद और बेंगलुरू में भारी बारिश का असर

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना मंडी टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। इससे बड़ी मात्रा में टमाटर नष्ट हो गए हैं। टमाटर की फसल भी खराब हो गई है। इसी तरह आने वाले दिनों सब्जियों के भावों में तेजी आएगी।