जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के दिल्ली ऑफिस में सोमवार को अग्रसेन गहलोत से फर्टिलाइजर घोटाले में करीब 5 घंटे पूछताछ हुई थी। आज भी अग्रसेन गहलोत से फर्टिलाइजर को महंगे दामों में एक्सपोर्ट करने पर सवाल-जवाब होंगे। दरअसल पिछले साल ही जुलाई में अग्रसेन गहलोत के खिलाफ ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाले में केस दर्ज किया था। ईडी की टीमों ने अग्रसेन गहलोत के जोधपुर में फार्म हाउस और फर्मों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे। बता दे, राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने हाल ही में अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। हाई कोर्ट ने गहलोत को गिरफ्तारी से राहत देते हुए ईडी की जांच में सहयोग करने को कहा था। हाईकोर्ट की रोक जारी रहने तक फर्टिलाइजर घोटाले में ईडी अग्रसेन गहलोत को गिरफ्तार नहीं कर सकती।