बारां से बृजेश कलवार।

बारां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज से पूर्व विधायक ललित मीणा ने कहा की बारां जिले की पुलिस पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है।बारां जिले की पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। पुलिस के सानिध्य में अवैध शराब, सट्टा, अवैध बजरी खनन, व खनन का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है।यदि कोई गरीब थोड़ी सी बजरी निकाल लेता है तो उसे पुलिस पकड़ कर जेल की सलाखों में बंद कर देती है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा देहात मंडल बारां के द्वारा बारां जिला कलेक्टर को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन देने पहुंचे।ज्ञापन में बताया गया है कि  भाजपा के निर्दोष जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं पर से झूठे मुकदमे हटाने को लेकर, तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या के बार-बार ट्रिपिंग, देर रात तक अघोषित बिजली की कटौती सहित कई समस्याओं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मेंटेनेंस, लाइनमैन से लेकर एसी तक के कर्मचारी फोन नहीं उठाने के क्रम में, बारां जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे।इसी दौरान धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है।इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेमनारायण गालव, बारां के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, भाजपा नेता कृष्ण मुरारी दिलावर, बारां देहात अध्यक्ष,सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।