हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धर्म-धाम गोगामेड़ी में गुरू गौरक्षनाथ जी महाराज मंदिर के महंत एवं सरपंच रुपनाथ के द्वारा परिक्रमा रैली निकालने के खिलाफ ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित कर परिक्रमा यात्रा का विरोध जताया है।  महंत रूपनाथ व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर परिक्रमा यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है तो वही ग्रामिणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि जबरदस्ती तय रूट से परिक्रमा यात्रा निकाली गई तो निश्चित तौर से टकराव होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी क्योंकि तय रूट से किसानों की फसलें बर्बाद होंगी साथ ही कोरोना महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए गांवों और ढाणीयों में बसने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी।बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने रैलियों पर रोक लगा रखी है वहीं उतरी भारत के सुप्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला पर भी इस बार रोक लगा रखी है।मेले में हर वर्ष लाखो श्रद्धालु माथा टेकने आते है।हलांकि देव स्थान विभाग द्वारा इस बार कोरोनाकाल के चलते मेले पर रोक लगाई हुई है।लेकिन फिर भी श्रद्धालु आ रहे है।और पुलिस व प्रशासन इन्हें रोकने के कोई खास प्रयास नही कर रहा है।