झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत

झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली मंगलवार से झालावाड़ दौरे पर है,इस दौरान प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली के सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तो वहीं पुलिस के जवानों ने मंत्री जूली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं आम जनता से मुलाकात कर उनके अभाव अभियोग भी सुने, लेकिन सर्किट हाउस पहुंचने के पहले प्रभारी मंत्री को शहर के कोटा रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से झंडे छीन लिए और मंत्री का काफिला बिना रुके वहां से गुजर गया।इसके बाद शहर के सर्किट हाउस मे प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झालावाड़ जिले में भाजपा बिजली संकट को लेकर धरना दे रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के बिजली घरों को नियमित रूप से कोयले की सप्लाई नहीं करवा रही, जिसके चलते राजस्थान को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है, उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे। तो वहीं प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की बात को लेकर कहा कि यहां से वसुंधरा राजे 10 साल तक मुख्यमंत्री रही है, तो जिले के सारे विधायक व सांसद भी भाजपा के हैं, ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें किस बात के लिए काला झंडा दिखा रहे हैं,उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ को अपने नेताओं से सवाल पूछने चाहिए, इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी साथ मौजूद रहे ।