झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत

झालावाड़ जिले मे लगातार लंबे वक्त से चल रही पेयजल की किल्लत और चरमराई विद्युत व्यवस्था के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के विधायक, मंडल अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओ ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना भी दिया।सारे मामले मे झालावाड़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि झालावाड़ में जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी वंचित होना पड़ रहा है। जिले में पेयजल और विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कई घंटो तक अघोषित बिजली की कटौती हो रही है। जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी में आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की सौगात दी थी। जिसमें 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए कोयला भी नहीं खरीद पा रही है। जिसकी वजह से इसकी इकाइयां बंद पड़ी हुई है। वहीं शहरों की सड़कें पूरी तरह से खुदी हुई है, आमजन को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। वही मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। ऐसे वक्त में भी कांग्रेस सरकार के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।