हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार

पीसीसी चीफ एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एक सितंबर को नोहर आएंगें। वे यहां रामा मैरिज पैलेस में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा डोटासरा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग मैराथन बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों के साथ डोटासरा द्वारा किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के संबंध में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि गोविंद सिंह डोटासरा सड़क मार्ग से दोपहर 2 बजे नोहर पहुंचेंगे। ये यहां सबसे पहले कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। 3 बजे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत करीब 7 करोड रुपए की लागत से नोहर-साहवा सड़क के होने वाले जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास करेंगे। डोटासरा नगर पालिका द्वारा रामदेव मंदिर से आईडीबीआई बैंक तक बनाई गई सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। गोविंद सिंह डोटासरा 3:30 बजे यहां रामा मैरिज पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे विधायक ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है।