चूरु से नरेश पारिक
चूरू की सदर और दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मंगलवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए  एक स्कोर्पियो से 336 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। तस्करी में काम ली जा रही स्कोर्पियो भीलवाड़ा से चोरी की गई बताई जा रही है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तस्करों को एस्कॉर्ट कर रही फॉरच्यूनर भी बरामद की है। 


सदर थाना पुलिस ने आरोपी लोकेश पूनियां को गांव पिथिसर के खेतों में करीब 3 किलोमीटर पैदल पीछाकर दबोचा। जब्त अवैद्य डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है।सदर थाना अधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि स्कोर्पियो में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी और फॉर्च्यूनर जीप से उसे एस्कॉर्ट करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब तस्करों का पीछा किया तो पुलिस को चकमा देने के लिए डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो बुंटिया डाबला रोड़ की और चली गई जबकि एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार पिथिसर की और दौड़ गई। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और स्कार्पियो का पीछा कर दूधवाखारा पुलिस ने कार को गांव डाबला और बुंटिया सड़क मार्ग पर जब्त कर लिया। जिसमे सवार दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। स्कॉर्पियो को एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर का सदर थाना पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर कार को खेतों में छोड़ पैदल ही भागने लगा। पुलिस ने करीब 3 किलोमीटर पैदल पीछाकर थेलासर निवासी लोकेश पूनियां को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल आरोपियो के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा कर रहे हैं।