जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट

राजस्थान प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है।बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में बारां, झालावाड़, भरतपुर, भीलवाड़ा, सिरोही और उदयपुर में करीब ढाई इंज की बारिश हुई।मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना है।इधर मौसम विभाग ने आज झालावाड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।साथ ही आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।वही जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में आज सर्वाधिक तापमान 31 डि्ग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

क्या कहना है मौसम विभाग का

राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो बंगाल की खाड़ी में सर्कुलेशन सिस्टम बनने से एक कम दबाव का क्षेत्र बना है।इसके कारण ही प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है।मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में 17 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर 3 से 9 सितंबर तक चल सकता है।