करौली के मंडरायल से महेन्द्र पाल की रिपोर्ट

करौली के मंडरायल कस्बे के धौरेटा गांव से गुजर रही 11 केवी की विधुत लाइन टूटी पडी है.जिससे ग्रामीणो मे हादसे का भय बना हुआ है.जबकि टूटे तार की सुचना विभाग को ग्रामीणो द्वारा कई बार दी जा चूकी है.लेकिन विभाग बेपरवाह बने हुए मानो ऐसा लगता है जैसे किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा हो।

दिव्यांग ग्रामीण पप्पू शर्मा ने बताया कि निगम के कर्मचारी व अधिकारियों को मैसेज करके एव फोन के द्वारा काफी बार सूचना दी गई लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणो ने बताया कि निगम के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा रखी है लेकिन किसी भी कर्मचारी द्वारा आजतक तार को जोड़कर सही नहीं किया गया। दिव्यांग किसान पप्पू शर्मा ने बताया कि वह अपने पैरों से सलामत ना होने के वजह से विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार फोनों पर सूचना दी गई है लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान नहीं करवाया जिससे एक बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। मंडरायल के समीप पांचौली फीडर से जाने वाली धौरेटा गांव के लिए 11 केवी की लाइन का तार 19 अगस्त को रात्रि में जलकर टूट गया था जब से कृषि कनेक्शनों के लिए थ्री फेस की लाइट ना पहुंचने से किसान बेहद ही परेशान है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के प्रति लोगों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली समस्या को ठीक कराने को लेकर ऑफिस दफ्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन बेपरवाह कर्मचारी अधिकारियों द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के प्रति रोष जाहिर किया गया है।