नागौर से शबीक उस्मानी की रिपोर्ट। 

अगस्त  महीने का आखिरी मंगलवार नागौर जिले के श्री बालाजी में अमंगलकारी साबित हुआ, जहां आज सुबह ट्रेलर की क्रूजर गाड़ी से आमने-सामने की भिड़ंत होने से 11 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो गाड़ियों में  श्रीबालाजी गौलाई पर टक्कर इतनी जोरदार हुई कि,क्रूजर सवार 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही इलाज के लिए भेजे गए  3 घायलों ने इलाज के लिए  नोखा अस्पताल ले जाते वक्त  दम तोड़ दिया। इसके अलावा हादसे में घायल हुए 7 लोगों का  बीकानेर जिला अस्पताल में इलाज जारी है । जानकारी के मुताबिक मृतक मध्यप्रदेश  के सजन खेड़ाव, दौलतपुर निवासी बताए जा रहे हैं । पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा, नागौर - बीकानेर सीमा के पास  श्रीबालाजी गोलाई में हुआ । हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।  श्रीबालाजी  पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में अपनी जान गवाने वाले मृतकों के शव श्री बालाजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गए है और परिजनों को सूचना दे दी गई है ।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। सभी मृतक MP के उज्जैन जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं।  12 सीटर जीप(क्रूजर) में 18 लोग सवार थे।  दुर्घटना के बाद काफी देर मृतकों के शव जीप में ही फंसे रहे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।