नागौर से शबीक उसमानी की रिपोर्ट

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम ने मंगलवार को नागौर जिले के डीडवाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते निजी बीएड कॉलेज संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीएड कॉलेज संचालक ने विद्यार्थी से उपस्थिति पूरी दिखाने की एवज मे 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसी दौरान 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने उसे धर दबोचा।आपको बता दें कि परिवादी सहीराम ने अजमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसमें उसने बताया था कि डीडवाना स्थित एस के ग्रीनवुड बीएड कॉलेज का संचालक सरवर खान उर्फ सुल्तान खान सहीराम के बीएड में प्रथम व द्वितीय वर्ष की उपस्थिति दिखाने ओर परीक्षा आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी प्राप्त कर विश्वविद्यालय में जमा करवाने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया और उसके बाद आज एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कॉलेज में ही जाल बिछाकर उसे 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। अब एसीबी आरोपी कॉलेज संचालक को लेकर अजमेर के लिए रवाना हो गई है। इसके बाद आरोपी को अजमेर स्थित एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा।