ब्यूरो रिपोर्ट।

पिछले 4 दिन से लगातार राजधानी जयपुर के आसमान पर छाए रहने के बावजूद नहीं बरसे बादलों को आखिरकार तरस आ ही गया। शुक्रवार देर शाम राजधानी जयपुर में शुरू हुई बरसात की झड़ी शनिवार देर सुबह तक जारी रही। इस बीच कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रात भर चलता रहा। राजधानी के बाशिंदों को पहली बार एहसास हुआ कि सावन शुरू हो गया। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार के दिन जयपुर में तेज बरसात दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही रोजाना काले घने बादलों की आवाजाही तो रही लेकिन बरसात ना के बराबर हुई। इसलिए 5 दिन के दौरान राजधानी के आसमान पर सूर्य देवता के दर्शन भी ना के बराबर हुए। रोजाना बादलों के आने से जयपुर के बाशिंदों को उम्मीद होती थी कि आज बरसात होगी लेकिन दिन दिन भर बूंदाबांदी भी नहीं होने से रोजाना निराशा ही हाथ लग रही थी। अब शुक्रवार देर शाम से यह लगने लगा है कि सावन की झड़ी की शुरुआत हो गई है।

कई जगह पर रेलवे मार्ग हुए खराब

बारिश होने से रेलवे यातायात ठप

जोधपुर मंडल के गुढ़ा- गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच रोड अंडर ब्रिज पर पटरी बही

10 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

02478 हाई कोर्ट ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

मदार ,मारवाड़, लूनी , होकर जायेगी ट्रेन

04739 दिल्ली बीकानेर, फुलेरा रिंगस चुरू के रास्ते जायेगी

09458दिल्ली जोधपुर फुलेरा मदार, मारवाड़, लूनी होकर

08244 भगत की कोठी बिलासपुर  डेगाना चुरू रिंग्स जयपुर और 04661 बाड़मेर जम्मूतवी  डेगाना रतनगढ़ रेवाड़ी के रास्ते जायेगी

02459 जोधपुर इंदौर , डेगाना, चुरू, रिंग्स, जयपुर से होकर जायेगी

06053 मदुरै बीकानेर ट्रेन जयपुर, सीकर,चुरू होकर

02467 जैसलमेर जयपुर ट्रेन डेगाना, चुरू, रिंगस होकर

04854 जोधपुर वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस मारवाड़ ,मदार, जयपुर होकर

04863 वाराणसी से जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस मदार, मारवाड़, लूनी होकर

04814  भोपाल जोधपुर ट्रेन  मदार, मारवाड़, लूनी होकर जाएगी