कोरोना वायरस से बचाव के  की दिशा में सबसे प्रभावी माने जाने वाली मैसेंजर आरएनए माँडर्ना वैक्सीन को केंद्र सरकार ने आपात प्रयोग की मंजूरी दे दी है। 

दवा कंपनी सिप्ला ने सरकार से इसके आयात और वितरण से जुड़े प्राधिकार की अनुमति मांगी थी जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया  (डीसीजीआई) ने मंजूर कर लिया है। आपको बता दें कि माँडर्ना ऐसा पहला अंतर्राष्ट्रीय टीका है, जो देश में उत्पादित नहीं होकर सीधे अमेरिका से आयात होगा।

 फिलहाल यह हर सेंटर पर उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि इसकी खरीद सीमित रखी जाएगी। अमेरिका में इसकी एक डोज भारतीय मुद्रा में 2715 रुपए की है, जबकि देश में अभी इसकी कीमत तय नहीं हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट।

सूचना - अगर किसी पाठक/दर्शक/श्रोता को इस खबर पर कोई भी आपत्ति है तो वे इस मोबाइल नंबर 9829076749 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं