करौली से अवनीश पाराशर की रिपोर्ट,

करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला यातायात प्रबंन्धन एवं सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे जिला कलेक्टर ने परिवहन अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले मे ओवरलोडिंग वाहनों के मामले बढ रहे है. इसके लिए ओवरलोड वाहन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर नियंत्रण किया जाये.जिससे की होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिये घुमावदार रास्तो एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र मे सांकेतिक चिन्ह् लगाने, ओवरलोड वाहनो एवं अवैध वाहनों पर कार्यवाही करने, दुकानों के बाहर अवैध रूप से सामान रखने एवं उनको हटाने जाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक मे जिन बिन्दुओं पर चर्चा की गई है उन पर की गई पालना रिपोर्ट लें।उन्होने जिले मे ब्लैक स्पॉटस चिन्हित करने, प्राईवेट बस स्टेण्ड पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, एंबूलेन्स का रूट निर्धारित करने, ट्रांसपोर्ट नगर, विद्यालयों मे संचालित बाल वाहिनियों का फिटनेस प्रमाण पत्र एवं इन्श्योरेन्स सहित सभी विद्यालयों मे सडक सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।

बैठक मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, जिला परिषद सीईओ शिवचरन मीना, जिला परिवहन अधिकारी नरेश बसवाल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश मीना सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।