प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। दो-- तीन जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में पॉजिटिव मामलों की दिशा में बेहद कमी हुई है। लगातार घट रही पॉजिटिव केस की संख्या को जहां सरकार लाँकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, रात्रि कर्फ्यू और मास्क की पालना के प्रति की गई सख्तियों को मान रही है

वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विभाग इसके लिए अपनी सतर्कता को उपलब्धि बता रहा है। राजधानी के सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा के अनुसार जयपुर जिले में इन दिनों रोजाना लगभग 4000 सेंपलिंग हो रही है। भले ही कोरोना के केस कम हो रहे हो लेकिन विभाग अभी भी अलर्ट मोड़ पर है। प्रॉपर मॉनिटरिंग की जा रही है, वहीं सैंपल लेने का काम भी चल रहा है। हालांकि लोगों में पिछली बार की तुलना में इस बार जागरूकता भी आई है और लोग कोरोना प्रोटोकाल की पालना कर रहे हैं।


आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत मे मार्च के तीसरे सप्ताह तक कोरोना महामारी का असर कम रहा था। संक्रमित लगातार घट रहे थे और मौत के आंकड़े भी कम थे। लेकिन अप्रैल महीने के पहले के सप्ताह के दौरान दूसरी लहर कहर बनकर टूटी और मई आते-आते इस महामारी का प्रकोप बढ़ गया था। इसके बाद मई महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ पॉजिटिव केस कम होने का ग्राफ, अब मई के शुरूआत की तुलना में लगभग 10 गुना से भी ज्यादा कम हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट।

सूचना - अगर किसी पाठक/दर्शक/श्रोता को इस खबर पर कोई भी आपत्ति है तो वे इस मोबाइल नंबर 9829076749 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं