सरकार के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बूंदी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई जनसुनवाई के दौरान देश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को घूसखोर बता दिया। 

जन सुनवाई के दौरान जब एक कार्यकर्ता ने बूंदी की नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा को एपीओ करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गलत काम नहीं करने पर एक ईमानदार नायब तहसीलदार को एपीओ किया गया है। इस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए। इस बात पर उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत में कहीं भी ईमानदार तहसीलदार और नायब तहसीलदार नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुका हूं। कितने ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार लगा दिए पर वे 2% कमीशन तो लेंगे ही लेंगे। मंत्री के इस बयान से अधिकारियों ने एक तबके में खासी नाराजगी हुई है।


ब्यूरो रिपोर्ट।
सूचना - अगर किसी पाठक/दर्शक/श्रोता को इस खबर पर कोई भी आपत्ति है तो वे इस मोबाइल नंबर 9829076749 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं