श्रीगंगानगर , की चूनावढ पुलिस द्वारा 37 जीजी में राजेन्द्र सिंह ढिल्लो की हत्या के मामले वाछित व बाबा माफिया ग्रुप का मुख्य सरगना राणा उर्फ बाबा उर्फ कुलजीत सिंह अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए भारी मात्रा में हथियारों के साथ गाडी सहित हुआ गिरफतार।


श्री राजन दुष्यन्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि आज 29 जून की रात्रि को श्री परमेश्वर सुथार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चूनावढ को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि एचएच माईनर की टेल ढीगांवाली जाटान के चैराहा के पास एक स्कोर्पियो गाडी मे 5 व्यक्ति बैठे है, जिनके पास काफी अवैध हथियार भी है जो श्रीगंगानगर की तरफ किसी पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे है जो पूर्व मे भी हत्या, हत्या का प्रयास व डकैती, लूट आदि वारदातों में संलिप्त रहे है व काफी समय से वांछित चल रहे हैं।

 इस पर उक्त स्कोर्पियो गाडी व व्यक्तियो की तलाश हेतू  परमेश्वर सुथार उनि. थानाधिकारी मय मुलाजमान द्वारा थाना से रवाना होकर ईलाका थाना मे तलाश की गई। तलाश के दौरान 19 जीजी चैराहा के पास पहुंचे तो मुखबीर से ईतला मिली कि उक्त स्कोर्पियो गाडी व गाडी मे सवार पांचो व्यक्ति गांव 20 जीजी की तरफ से 19 जीजी की तरफ आ रहे है। 



 जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा 19 जीजी चैराहा पर साजो सामान एवं बेरिकेटस के साथ नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान गांव 20 जीजी की तरफ से एक सफेद रंग की स्कोर्पियो गाडी आती दिखाई दी। स्कोर्पियो गाडी को  थानाधिकारी मय हमराही स्टाफ द्वारा हाथो व टार्च की लाईटो से रूकने का ईशारा किया गया

 मगर स्कोर्पियो चालक द्वारा गाडी को धीरे करने एवं रोकने की बजाय स्कोर्पियो गाडी को अत्याधिक तेज गति से लहराते हुए पुलिस पार्टी की तरफ कट मारते हुए बेरिकेट को टक्कर मारते हुए स्कोर्पियो गाडी को 19 जीजी चैराहे से श्रीगंगानगर की तरफ जाने वाली सडक पर भगा लिया गया। इनका जीप सरकारी सेे स्कोर्पियो गाडी का पीछा किया गया व कंट्रोल रूम श्रीगंगानगर को स्कोर्पियो गाडी के नाकाबंदी तोडकर जाने व नाकाबंदी करने के सम्बध मे वितन्तु संदेश प्रसारित करवाया गया। 

 स्कोर्पियो चालक द्वारा स्कोर्पियो गाडी को श्रीगंगानगर की बजाय जीजी माईनर की कच्ची पटरी पर गाडी को भगाते हुए 18 जीजी से महियांवाली की तरफ जाने वाले रास्ते पर अत्याधिक तेज गति से भगाकर ले जाने लगा तो इसी दौरान रास्ते मे स्कोर्पियो गाडी अनियंत्रित होकर खेजडी के पेड से टकरा गई। स्कोर्पियो गाडी मे से 05 व्यक्ति उतरकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए 

खेतो की ओर भागने लगे।उक्त भागने वाले व्यक्तियो  मे से दो व्यक्तियो को 01. लखवीर सिह उर्फ लखा उ, गली नम्बर 01, बह्मकलौनी नजदीक बसन्ती चैक श्रीगंगानगर व 02. प्रदीप सिह उर्फ दीपू पुत्र गुलाब सिह जाति मजबी सिख उम्र 22 साल निवासी ढीगावाली जाटान को थानाधिकारी मय स्टाफ द्वारा पीछा कर काबू कर लिया गया।  

  उक्त दोनो शख्सो ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपने साथ स्कोर्पियो गाडी मे सवार अन्य तीनो के नाम पते राणा उर्फ कुलजीत सिह पुत्र गुलाब सिह जाति मजबी सिख निवासी ढीगावाली जाटान, जग्गा उर्फ जगजीत सिह पुत्र छिन्दा सिह मजबी सिख निवासी ढींगावाली जाटान व जग्गा का दोस्त दीप ओड राजपूत निवासी दुल्लापुर कैरी बताये व जिनके पास काफी मात्रा में अवैध हथियार भी होने बताये।



 इनमे राणा उर्फ कुलजीत सिह गांव घूद्धूवाला 37 जीजी मे डाॅक्टर राजेन्द्र सिंह हत्याकाण्ड के प्रकरण, हत्या का प्रयास, मारपीट के मुकदमो में पुलिस थाना पदमपुर, पुरानी आबादी, सदर श्रीगंगानगर में वांछित होना बताया व जग्गा उर्फ जगजीत सिह पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर मे हत्या के प्रयास मे वांछित व पूर्व में जिसके खिलाफ पुलिस थाना संगरिया, चूनावढ, जवाहरनगर, घमुडवाली, पदमपुर में लूट की वारदातों में सलिप्त होना बताया एंवम प्रदीप उर्फ दीपा का पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर का हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित होना बताया। 

 उपरोक्त दस्तेयाबशुदा बदमाशों द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में गंगानगर में पेट्रोल पम्प पर डकैती करने की योजना बनाना स्वीकार किया गया, स्कोर्पियो गाडी नम्बर आरजे 10 यूए 1589 को गहनता से चैक किया गया गाडी में 07 जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हे नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया व स्कोर्पियो गाडी नम्बर आरजे 10 यूए 1589 को कब्जा पुलिस ली गई।

   उसी दौरान सहीराम बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीगंगानगर, भंवरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत ग्रामीण श्रीगंगानगर मय जाब्ता के मौका पर पहुचें।  तत्पश्चात उक्त वांछित खुखार हथियारबन्द आपराधियों की रातभर खेतो में तलाश की गई, मगर भरसक प्रयासो के बावजूद भी रात्री का वक्त होने के कारण कोई पता नही चला। 

इसी दौरान सूचना मिली कि बदमाश राणा उर्फ कुलजीत सिह अभी बलौर सिह ढींगावाली जाटान के घर पर सो रहा है जिसके पास काफी अवैध असला है जिस पर थानाधिकारी मय हमराही जाब्ता के गांव ढींगावाली जाटान मे मकान बलौर सिह मजबी सिख के घर पर दबिश दी जाकर कुलजीत सिह उर्फ राणा पुत्र गुलाब सिह जाति मजबी सिख उम्र 22 साल निवासी ढींगावाली जाटान को काबू किया गया व उसके पास बैग में तीन अवैध देशी कट्टे संभावित 12 बोर व अवैध एक बन्दूक संभावित 315 बोर तथा काले रंग के रेंगजीन बैल्ट मे 12 बोर के 22 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। 

   शख्स कुलजीत सिंह उर्फ राणा ने पूछताछ में श्रीगंगानगर की तरफ पेट्रोल पम्प पर डकैती करने के लिये अपने साथ अन्य बदमाशान को इकठठे करना बताया। इस प्रकार शख्स कुलजीत सिह उर्फ राणा, लखवीर सिह उर्फ लखा, प्रदीप सिह उर्फ दीपू, जगजीत सिह उर्फ जग्गा व दीप ओड राजपूत द्वारा डकैती के प्रयोजन से इकठठे होकर श्रीगंगानगर की तरफ पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करना एवं पुलिस पार्टी द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान गाडी को रूकवाने का ईशारा करने के उपरान्त भी गाडी को नही रोककर पुलिस पार्टी की तरफ कट मारकर पुलिस जाब्ता का जीवन संकट मे डालकर राजकार्य मे बाधा उत्पन करते हुए बेरिकेटस को टक्कर मारते हुए गाडी को भगाकर ले जाना व अवैध देशी कट्टे व जिन्दा कारतूस कब्जा मे रखना पाये जाने पर आरोपीगण कुलजीत सिह उर्फ राणा, लखवीर सिह उर्फ लखा व प्रदीप सिह उर्फ दीपू को जरिये फर्द गिरफतारी पृथक पृथक गिरफतार किया जाकर मुकदमा नं. 82/2021 जुर्म धारा 399,402,332,353 भादस व 3/25 आर्मस एक्ट मे दर्ज किया गया है।

   अन्य वांछित आरोपीगण जगजीत सिह उर्फ जग्गा व दीपू की तलाश में सभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जो फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है। प्रकरण में गिरफतारशुदा आरोपीगण से अनुसंधान जारी है। 

इस मामले में पुलिस टीम में  परमेश्वर सुथार उनि. थानाधिकारी, हनुमान प्रसाद सउनि., धर्मपाल हैडकानि.,  लक्ष्मीनारायण हैडकानि. चैन सिंह हैडकानि., सुरेंद्र कुमार कानि.,  बाबूजान कानि., राजेश कुमार कानि., जीत सिंह कानि., औंकार सिंह कानि., अंग्रेज कुमार कानि. चालक, मोहम्मद सलीम कानि., सतपाल कानि.,  सीताराम कानि., भगवान सिंह कानि., रविकुमार कानि. पुलिस थाना चूनावढ जिला श्रीगंगानगर संजय भार्गव हैडकानि. व योगेश कुमार हैडकानि. सीडीआर सैल कार्यालय हाजा का विशेष योगदान रहा।

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर