राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने की दिशा में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परिणाम जारी करने का फॉर्मेट भेज दिया है।



दसवीं कक्षा के बच्चों को 45:25: 10:20 के फार्मूले से अंक मिलेंगे। यानी आठवीं कक्षा के 45% नौवीं के 25% दसवीं के 10% और सत्रांक के आधार पर 20% अंक दिए जाएंगे. अंक निर्धारण समितियों को 12 जुलाई तक दसवीं कक्षा के परिणाम ऑनलाइन भेजने होंगे। हालांकि आठवीं कक्षा में विद्यार्थियों को नंबर के बजाय ग्रेड दी जाती है। तो इसमे ग्रेड के आधार पर नंबर तय किए जाएंगे। आंठवी मे ए प्लस ग्रेड वाले छात्रों को 91 से 100 नंबर तक दिए जाएंगे। बोर्ड ये परिणाम अगस्त महीने की शुरुआत में जारी कर सकता है।



ब्यूरो रिपोर्ट।

सूचना - अगर किसी पाठक/दर्शक/श्रोता को इस खबर पर कोई भी आपत्ति है तो वे इस मोबाइल नंबर 9829076749 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं