श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर

श्रीगंगानगर के ज़िला कलक्टर  ज़ाकिर हुसैन ने चूनावढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की मीटिंग ली। 

         कमेटी के अध्यक्ष पीईईओ अमरजीत से जिला कलक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने पूछा कि क्या वे होम क्वेरेंटीन लोगों को चेक कर रहे हैं और पॉज़िटिव व्यक्तियों को मेडिकल किट दे रहे हैं तो जवाब मिला कि सब के घर मेडिकल किट पहुंचाई जा रही हैं । 

          इस पर ज़िला कलक्टर ने एक पॉज़िटिव व्यक्ति को फ़ोन करने के लिए एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु को कहा।एसडीएम श्री रत्नु ने जब पॉज़िटिव व्यक्ति से बात की तो पता चला कि उस व्यक्ति से किसी टीम ने सम्पर्क नहीं किया और केवल अस्पताल से फ़ोन पर उसे मेडिकल किट ले जाने के लिए कहा गया है ।   

          ज़िला कलक्टर श्री हुसैन ने इस पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए तुरंत सभी व्यक्तियों के घर जाकर मेडिकल किट भेजने हेतु निर्देशित किया साथ ही पीईईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनके साथ एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु व सीएमएचओ गिरधारीलाल मेहरड़ा रहे।