ब्यूरो रिपोर्ट। 

जिले के चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद जयपुर रेफर करने के चलते रास्ते में मौत होने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने एक्शन लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने चौथ का बरवाड़ा थाना अधिकारी मुकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल सलीम उद्दीन खान और कांस्टेबल सीताराम को निलंबित कर दिया है और इसके साथ ही पूरे पुलिस थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनमें दो ASI, 4 हेड कांस्टेबल सहित कुल 30 पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

एसपी सुधीर चौधरी ने चौथ का बरवाड़ा के कार्यवाहक SHO के रूप में करण सिंह राठौड़ को नियुक्त किया है। इसके साथ ही पुलिस थाने पर आवश्यक पुलिस जाब्ता तैनात किया जा रहा है। बीते दिन एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़े के बाद एक पक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए गए पक्ष की शिकायत के बाद दूसरे पक्ष के भजन लाल मीणा को पुलिस थाने पर लेकर पहुंची। पुलिस का कहना है कि थाने पर पहुंचते ही भजन लाल मीणा गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान उसके सिर में चोट आने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर मृतक के परिजनों का विरोधी पक्ष के साथ-साथ पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते भजन लाल मीणा की मौत हुई है। बहरहाल जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी का कहना है कि घटनास्थल से पुलिस थाने लाने तक व्यक्ति की मौत होने को पुलिस कस्टडी में मौत मानते हुए मानव अधिकार आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच बामनवास के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है, जिनकी मौजूदगी में आज जयपुर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतक की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।