भरतपुर से दीपेश फौजदार की रिपोर्ट। 

भरतपुर में 28 मई को बदला लेने के लिए सरेआम एक डॉक्टर दंपत्ति की गोलिया मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामले में पुलिस आज दो दिन बीत जाने के बाद भी हत्या के दोनों आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है लेकिन आरोपियों के दो रिस्तेदार जो हत्याकांड में आरोपियों के साथ साजिश में शामिल थे उनमे दौलत गुर्जर व् निर्भान गुर्जर को गिरफ्तार किया है जबकि भरतपुर पुलिस के अलावा धौलपुर व् करौली पुलिस फरार दोनों आरोपी अनुज गुर्जर व् महेश गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है | 

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर व् उसके सहयोगी महेश गुर्जर का साजिश में साथ देने वाले दौलत व् निर्भान गुर्जर को गिरफ्तार किया है और फरार दोनों आरोपियों की तलाश जारी है इसके अलावा मृतक डॉक्टर दंपत्ति के बच्चों को पुलिस ने सुरक्षा दे रखी है | गिरफ्तार रिस्तेदार दौलत ने आरोपियों को मोटर साइकिल उपलब्ध कराई थी व् निर्भान ने दौलत के साथ मिलकर आरोपियों को भगाने में मदद की थी | 

इस हत्याकांड के पीछे बदला लेने की बात कही जा रही है क्योंकि मृतक डॉक्टर सुदीप गुप्ता के निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स दीपा गुर्जर से दोस्ती हो गयी थी और डॉक्टर ने उसे अपने दुसरे घर में रखा हुआ था लेकिन पति व् उस महिला के बीच अवैध सम्बन्ध के शक के चलते डॉ सुदीप गुप्ता की पत्नी डॉ सीमा गुप्ता ने अपनी सास सुरेखा गुप्ता के साथ मिला अगस्त 2019 में उस घर में आग लगा दी थी जिसमे जलकर दीपा गुर्जर व् उसके 6 वर्षीय पुत्र सौर्य की मौत हो गयी थी और उसके बाद मृतका दीपा गुर्जर के भाई अनुज गुर्जर ने अपनी बहन व् भांजे की मौत का बदला लेने के लिए डॉक्टर दंपत्ति की हत्या की है |