ब्यूरो रिपोर्ट!

प्रदेश में पिछले 3 दिन से कोरोना वायरस केस की सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अगर राजधानी जयपुर के आंकड़े देखे जाएं तो अजीब सा ही संयोग देखने को मिल रहा है। जयपुर में शुक्रवार को जहां 501 संक्रमित पाए गए। शनिवार को यह  संख्या 100 घटकर 401 दर्ज की गई। वहीं रविवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह फिर 200 की संख्या बढ़कर 601 हो गई। यानी कि पिछले 2 दिन में ही पूरे 200 पॉजीटिव केस जयपुर में बढ़ गए और आंकड़ा भी ऐसा कि मैं एक ऊपर ना नीचे 401, 501, 601, ! ऐसा लगता है कि संक्रमित केसों की लिहाज से राजधानी को पिछले 3 दिन के दौरान रोजाना एक लिहाज से नेग मिल रहा हो। खैर ये एक बात है जो गौर करने लायक है बाकी सरकार की बात सरकार जाने। रविवार को प्रदेश में कुल 2298 पॉजिटिव केस पाए गए। अब तक प्रदेश में कुल 938460 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार को सामने आए पॉजिटिव केस में सर्वाधिक जयपुर में 601, अलवर में 203, जोधपुर में 164, उदयपुर में 107, सीकर में 105, गंगानगर में 148 और हनुमानगढ़ में 102 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 7173 सैंपल लिए गए। जिनमें 601 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव केस का प्रतिशत 8:37% रहा जो कि एक लिहाज से ज्यादा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 66 मौत कोरोना से हुई। इसमें जयपुर में सर्वाधिक 14, उदयपुर में 10, जोधपुर हनुमानगढ़ में 5-5 और अजमेर, बीकानेर में 4-4 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। रिकवर केस की बात करें तो कुल संख्या 2298 के मुकाबले 9636 यानी चौगुने से भी ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। आपको बता दें कि रविवार से ठीक 19 दिन पहले यानी कि 11 मई 2021 को प्रदेश में कोरोना से कुल 169 मौतें दर्ज की गई थी। इनमें सर्वाधिक जयपुर में 57 जोधपुर में 18 और उदयपुर में इस महीने की सर्वाधिक 14 मौतें दर्ज की गई थी। उसके बाद यह पहला दिन है जब उदयपुर में कोरोना से 10 मौतें दर्ज की गई है।