प्रदेश में लगभग 1 महीने बाद 45 + आयु वर्ग के लिए 12 लाख 23 हजार वैक्सीन की खेप आई है। यह वैक्सीन प्रदेश को पिछले 2 दिन के दौरान मिली है। वैक्सीन की खेप आने से इस आयु वर्ग को काफी राहत मिली है और एक ही दिन में 200796 लोगों का वैक्सीनेशन इसके चलते संभव हुआ है। 



शनिवार की शाम तक दूसरी खेप में 423000 वैक्सीन डोज मिली इनमें 67000 कोवैक्सीन और बाकी कोविशील्ड वैक्सीन शामिल है। इससे पहले शुक्रवार को 8 लाख वैक्सीन डोज इसी आयु वर्ग के लिए मिली थी। दूसरी और 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का संकट बरकरार है। इस वर्ग के लिए सोमवार तक का स्टॉक बचा है इसके बाद भी यदि और वैक्सीन नहीं मिली तो सेंटर बंद होने की उम्मीद है।



ब्यूरो रिपोर्ट!