प्रदेश के एसएमएस नर्सिंग कॉलेज ने वैक्सीनेशन करने का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। यहां अब कोई भी ऐसा हेल्थ वारियर विद्यार्थी या स्टाफ बाकी नही रहा जिसका कि वैक्सीनेशन नहीं हुआ हो।


सभी को दोनों डोज लगा दी गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेंद्र शर्मा के अनुसार चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उनको यह लक्ष्य दिया था जिसे हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में ही नहीं बल्कि कोरोना काल के दौरान हर मामले में अपनी अहम भूमिका निभाई है।



 कोरोना की पहली लहर में सामने आए रामगंज हॉट स्पॉट में वर्करों ने घर-घर जाकर सर्वे किया है। इसके अलावा आर यू एच एस को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने और सीएमएचओ और आरआरटी की ओर से लगाई गई ड्यूटी के दौरान यहां के नर्सिंग शिक्षकों ने बेहतर सेवाएं दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट!