जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। राजस्थान सरकार ने पेन्शरों को बड़ी राहत दी है। सरकारी पेंशनर्स को अब बिना NOC के मिल सकेंगी दवाइयां। अब पेंशनर्स बिना NOC के लिए धक्के खाए कॉन्फेड,उपभोक्ता संघ या ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से दवाइयां ले सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को अब ऑथोराइज़्ड मेडिकल अटेंडेंट की पर्ची से बिना NOC के दवाइयां मिल सकेंगी। राज्य सरकार ने फिलहाल यह छूट 31जुलाई,2021 तक दी है। साथ ही यह पेंशनर्स मेडिकल स्कीम RGHS कार्ड जारी होने तक जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहजी गई फाइल का आज वित्त सचिव (बजट) डॉक्टर पृथ्वी ने अनुमोदन कर वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना काल में बड़ी राहत प्रदान की है।