जोधपुर से पूर्णिमा बोहरा की रिपोर्ट। जोधपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी रोड ऑक्सीजन प्लांट लगाने का विचार किया है जिसके चलते गुरुवार को शहर विधायक मनीषा पवार के साथ श्री महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने रेजीडेंसी रोड स्थित अस्पताल का दौरा कर वहां सोसायटी द्वारा स्थापित किए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में चर्चा की। सोसाइटी यह ऑक्सीजन प्लांट अपने खर्चे से स्थापित करेगी। इस मौके पर श्री महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक उमेश लीला ने बताया कि जोधपुर शहर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि रेजिडेंसी रोड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 बेड के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को कुछ राहत मिल सके इस मौके पर शहर विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि जोधपुर के एमडीएम व एमजीएच अस्पताल में मरीजों का अधिक भार है जिससे कलेक्टर के साथ यह निर्णय लिया गया कि रेजीडेंसी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ बेड की व्यवस्था की जाए जिससे इन दोनों अस्पतालों में मरीजों का भार कम हो सके। सीमा चोपड़ा ने बताया कि जोधपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनेक भामाशाह आगे आकर जन सेवा कर रहे हैं उसी के अनुरूप रेजीडेंसी हॉस्पिटल में यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।