नागौर।  कमलेश प्रजापत एकाउंटर के खिलाफ अब प्रदेश  के कई इलाकों से आवाजें उठ रही है। इसी सिलसिले में नागौर जिले से भाजपा विधायक रह चुके हरीश कुमावत ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर एकाउंटर को फर्जी बताया। 

और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है उसके खिलाफ कोई  वांच्छित अपराध नहीं जिसका वह आरोपी हो, फिर किस कारण उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को जाना पड़ा तथा रात के अंधेरे में उसके घर में घुस कर षड्यंत्र पूर्वक उसकी हत्या की गई , जिसे एनकाऊंटर बताया गया इस पर सभी कुम्हार समाज के लोगों में  रोष है । 

उन्होंने पत्र में बताया है कि तस्करी करना बाडमेर इलाके में आम बात है जो पुलिस प्रशासन की मिली भगत से होती है । कुमावत ने लिखा है कि इस मामले से सम्बन्धित पूरे पुलिस प्रशासन तंत्र को शीघ्र यहां से हटाया जावे और कमलेश प्रजापति की हत्या से उसके परिवार को हुई क्षति का मुआवजा सरकार दे। उसकी रजिस्टर्ड संपत्तियों और गाड़ियों को जब्त करने की कार्यवाही भी मानव अधिकारों का खुला उलंघन है। उन्हें परिवार को लौटा दी जाए।

नागौर से शाकिब उस्मानी की खबर।