प्रदेश में दिनों दिन बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार वित्त विभाग विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोडा को सौंप दिया है। इस बारे में कार्मिक विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 


आपको बता दें कि अरोड़ा पिछले साल कोरोना काल के दौरान 2 महीने तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल चुके हैं। अब बेहतर कोरोना प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गालरिया दोनों ही प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा के निर्देशन में काम करेंगे। आपको बता दें कि सरकार ने केंद्र और निजी कंपनियों से ऑक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन और वैक्सीन की व्यवस्था को लेकर बेहतर तालमेल बनाने की दिशा में अखिल अरोड़ा को उपयुक्त माना है इसीलिए उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट।