शहर के अस्पतालों में जगह नहीं मिलने तथा घरों पर ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। कोटा में आकाश गैस प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से भीमपुरा औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हुआ। यहां से 125 सिलेंडर का  रोज उत्पादन होगा।

 बता दे कि कोरोना संक्रमण को लेकर शहर में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। अस्पतालों व घरों पर  भी कई गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। ऑक्सीजन  के अभाव में अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी है।  जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ की उपस्थिति में इस प्लांट का शुभारंभ हुआ है। इससे शहर के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

कोटा से हंसपाल यादव की खबर।